Report ring desk
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने पर शिवसेना का ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया । वहीं कंगना ने एक वीडियो के जरिए उद्धव को खुली चुनौती देकर उनका घमंड टूटने की बात कही है।
रनौत के बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर पहले से तैयार शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। काले झंडे के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं को हवाईअड्डे के बाहर रनौत के खिलाफ नारेबाजी की।
वहीं कंगना ने एक वीडियो ट्वीट कर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला किया है। ट्विट में कहा, ‘उद्धव तुझे क्या लगता है कि तुमने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत बड़ा बदला लिया है आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा’ । ‘यह वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता, और मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है, क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी’ ।