By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
स्वायत्त शासन दिवस रस्मी तौर पर मनाया गया। कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुये स्थानीय नगरपालिका कार्यालय परिसर में प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया गया एवं तमाम सफ़ाई कर्मचारियों को अंग-वस्त्र वितरित किये गये। कोविड-19 के दौर में सफ़ाई कर्मियों की भूमिका को अपने संदेश में पटनायक ने अत्यन्त अहम करार देते हुये उन्हें प्रोत्साहित किया।

इससे पूर्व उन्होंने शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की पांच प्रतिमूर्तियों को पुष्पाहार पहनाया गया। स्वायत्त शासन दिवस कार्यक्रम का आगाज़ प्रातः साढ़े चार बजे पवित्र रामधुन के साथ किया गया।

