Report ring desk
हल्द्वानी। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें महिला एक युवक के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रही है। यह वीडियो बिंदुखत्ता के राजीव नगर प्रथम का है। बताया जाता है कि युवक प्लाट पर मकान के काम के लिए गया था। इसी दौरान एक महिला वहां पहुंच गयी वहां मकान न बनाने को कहती है।
वह युवक पर भड़क जाती है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगती है। युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। घटना का वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से दलित समुदाय में महिला के खिलाफ रोष व्याप्त है।
![दलित के पड़ोस में घर बनाने पर भड़की महिला, वीडियो वायरल, पुलिस ने की ये कार्रवाई 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
जानकारी के अनुसार रविवार को बिंदुखत्ता टेंट चौराहा निवासी विजय टम्टा पुत्र चतुर राम मकान के काम के लिए राजीवनगर प्रथम पहुंचे । इस दौरान पड़ोस में रहने वाली गुड्डी पांडे पत्नी जर्नादन पांडे ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक पर भड़क गयी। युवक ने महिला का वीडियो बना लिया। सोमवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो इसके बाद लोग महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
![दलित के पड़ोस में घर बनाने पर भड़की महिला, वीडियो वायरल, पुलिस ने की ये कार्रवाई 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![दलित के पड़ोस में घर बनाने पर भड़की महिला, वीडियो वायरल, पुलिस ने की ये कार्रवाई 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)