गैरसैंण/चमोली। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच सूरज और दीक्षा की शादी यादगार बन गई। वसंत पंचमी के दिन हुई इस शादी मेेंं सीजन की पहली बर्फबारी ने दूल्हा-दुल्हन, घरातियों और बारातियों के लिए जीवन भर नहीं भूलने वाला दृश्य बना दिया।
गैरसैंण विकासखंड के कनोठ से सूरज की बारात गैरसैंण से करीब 15 किलोमीटर आगे कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे के किनारे जंगलचट्टी गांव में आई थी। बर्फवारी के बीच जयमाला व शादी की रस्में निभाई गईं। बर्फवारी के बीच शादी में शामिल बारातियों-घरातियों ने भी बर्फवारी का खूब एंज्वाय किया। दूल्हा-दुल्हन भी बर्फवारी में हुई शादी से बहुत खुश नजर आए। विवाह समारोह में मौजूद लोग दीक्षा और सूरज की शादी को सीजन की बेस्ट मैरिज बता रहे थे। वहीं सोशल मीडिया में भी बर्फवारी में हुई इस शादी को बहुत पसंद किया जा रहा है। दूल्हा-दुल्हन पर जब आसमान से बर्फ की रुई जैसी फाहें पड़ रही थी तो लग रहा था कि मानो आसमान भी इस विवाह पर खुशी जता रहा हो।







Leave a Comment