नैनीताल। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में गुलदार एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों में वन विभाग के प्रति भारी रोष जताया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, भीमताल के विधायक और सीएमओ नैनीताल मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार ओखलकांडा ब्लॉक के गांव चमोली के कीटोड़ा तोक निवासी रेखा देवी पत्ïनी पान सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने रेखा देवी पर हमला कर दिया। साथ गई महिलाओं ने गुलदार को भगाने के लिए शोर मचाया लेकिन गुलदार रेखा को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गुलदार के हमले से रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद मृतका के परिजन भी गहरे सदमे में हैं। गांव के लोगों मन में भय का माहौल है और क्षेत्र में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों को लेकर लोगों में नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को पहले भी कई बार गुलदार की गतिविधियों की सूचना दी गई थी, विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी, भीमताल के विधायक और सीएमओ नैनीताल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरे लगाने की तैयारी की जा रही है।







Leave a Comment