शिक्षिका पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका, हकीकत निकली चौंकाने वाली
अल्मोड़ा। रानीखेत से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए एक शिक्षिका के पति की कहानी आखिरकार सामने आ ही गई। आशंका जताई जा रही थी कि शिक्षिका के पति किसी जंगली जानवर का शिकार हो गया हो। लेकिन हकीकत जो सामने आई वह वह बड़ी चौंकाने वाली थी। दो पत्नियों के बीच फंसे पति ने पारिवारिक तनाव से बचने के लिए यह साजिश रची और वह 8 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति मेंं लापता हो गया था। उसकी स्कूटी खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर सडक़ के नीचे गिरी मिली थी।
मालूम हो कि शिक्षिका के पति मनोज की खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे स्थित पन्याली के पास सडक़ से नीचे स्कूटी हुई मिली थी। इससे आशंका जताई जा रही थी कि कहीं मनेाज पर गुलदार ने हमला कर अपना शिकार न बना दिया हो। मनोज को खोजने के लिए पुलिस और वन विभाग ने क्षेत्र में व्यापक सर्च अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड बुलाया गया और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। लेकिन गुलदार हमले का कोई प्रमाण नहीं मिला। जांच में पुलिस को कई कडिय़ां जुड़ती नजर आईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि मनोज ने अपनी शिक्षिका पत्नी से नैनीताल में बैंक साक्षात्कार का बहाना बनाया था, जबकि उसका कोई साक्षात्कार था ही नहीं। वह नैनीताल पहुंचा ही नहीं, बल्कि रास्ते में योजना के तहत स्कूटी पन्याली जंगल में गिराकर दोस्तों की कार से दिल्ली निकल गया और मनोज ने मोबाइल फोन भी बंद कर दिया। ताकि लोगों को लगे कि वह किसी अनहोनी का शिकार हो गया है। जांच आगे बढ़ी तो सर्विलांस की मदद से पुलिस को उसके दिल्ली में होने के सुराग मिले।
एसएसआइ कमाल हसन के नेतृत्व में पुलिस टीम मनोज को खोजने दिल्ली पहुंची। मनोज बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में उसे ढूंढ निकाला। पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2019 में मनोज ने परिजनों को बताए बिना एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इस बात से अनजान परिवार ने कुछ समय बाद उसका विधिवत विवाह एक शिक्षिका के साथ कर दिया। दोनों पत्नियों से उसका एक-एक बच्चा भी है। इसी दोहरे जीवन के दबाव और झूठ के बोझ ने उसे मानसिक तनाव में डाल दिया था जिससे बचने के लिए उसने यह पूरी साजिश रची। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि मनोज को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे का पारिवारिक निर्णय स्वजन आपसी सहमति से करेंगे।






Leave a Comment