नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में आज तडक़े एक बड़ा रेल हादसा टल गया। टाटानगर (जमशेदपुर) से केरल के एर्नाकुलम जा रही टे्रन संख्या 18189 (टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस) में अचानक आग लग गई, हादसे में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की जलकर मौत हो गई। घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जब ट्रेन दुव्वाडा स्टेशन पार कर यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट ने कोच से उठती आग को देखकर यलमंचिली स्टेशन पर रोक लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट ने ट्रेन के एक कोच से उठती आग की लपटें देखीं और तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को यलमंचिली स्टेशन पर रोक दिया। आग बी1 कोच में लगी थी जो तेजी से फैल रही थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एम1 और बी2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। आग की लपटों के बीच बढ़ते खतरे को भांपते हुए रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री नींद से जागे और जान बचाने के लिए कोच से बाहर निकले। मौके पर पहुंची चार दमकल गाडिय़ों ने कड़ी मशक्ïकत के बाद आग पर काबू पाया और दोनों कोचों सवार 158 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेलवे अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।






Leave a Comment