नई दिल्ली। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास गोलीबारी में 20 साल के भारतीय डॉक्टरेट छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या पर दुख जताया है। दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा है ‘हम टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक दुखद गोलीबारी की घटना में एक युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र, श्री शिवांक अवस्थी की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं’। दूतावास इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी ज़रूरी सहायता दे रहा है।
पुलिस ने बताया कि अवस्थी को मंगलवार को हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोली मारी गई थी। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें गोली लगने का घाव था और मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध भाग गए थे। अधिकारियों द्वारा इलाके की तलाशी के दौरान कैंपस को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। शिवांग की हत्या सेे टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी के छात्रों में डर और गुस्सा फैल गया है।
शिवांक अवस्थी टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम के सदस्य भी थे, जिसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि दी। टीम ने कहा, हम अपने प्यारे मैरून, शिवांक अवस्थी के अचानक चले जाने से बहुत दुखी और सदमे में हैं।







Leave a Comment