देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यूबीएसई ने 22 नवम्बर को द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा करवाई थी।
परिषद ने परीक्षा के चारों सेट ए, बी, सी और डी की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइड में अपलोड कर दी हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइड www.ubse.uk.gov.in के Departmental Exam /D.El.Ed सेक्शन या www.ukdeled.com से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।







Leave a Comment