देहरादून। उत्तराखण्ड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज रविवार का दिन चुनौती भरा हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 7 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखण्ड के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून और बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
शनिवार को चमोली जिले के हेलंग क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया था। जहां टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ -पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर भूस्खलन हो गया था। भूस्खलन में 12 मजदूर घायल हो गए थे।


Leave a Comment