अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नतीजों के बाद ग्रामीण इलाकों में आपसी मनमुटाव और चुनाव की रंजिश के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के खगमराकोट क्षेत्र का आया है जहां नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने विरोधी पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले उन्होंने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आए रोहन कुमार आर्या ने कहा है कि मतगणना के दिन वह जीत के बाद हवालबाग ब्लॉक से कोसी बाजार को अपने समर्थकों के साथ खाना खाने जा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के पंकज कुमार बिष्ट और दीपक पाटनी सहित उनके साथियों ने रोहन कुमार आर्या के पिता और उनके अन्य वरिष्ठ समर्थकों पर लाठी डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावर वहां से एक गाड़ी में बैठकर भाग गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहन कुमार आर्या का कहना है कि इस हमले में उनके कई साथी भी चोटिल हुए हैं।


Leave a Comment