देहरादून। उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची के अनुसार नैनीताल सीट अनारक्षित रखी गई है। देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। बागेश्वर जिले की अध्यक्ष सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है और पिथौरागढ़ की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। वहीं नैनीताल, उत्तरकाशी, चम्पावत और चमोली जिलों की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटें अनारक्षित रखी गई हैं।
आरक्षण के इस प्रारूप पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है। इच्छुक व्यक्ति 2 अगस्त से 4 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण 5 अगस्त को किया जाएगा जबकि अंतिम आरक्षण सूची 6 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी।


Leave a Comment