नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 9 बजकर 4 मिनट पर करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था और रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप के डर से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी होती है। ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं। इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेट्स के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर फैलने का रास्ता खोजती है और यही ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है तो भूकंप आता है।


Leave a Comment