हरिद्वार। हरिद्वार जिले के सलेमपुर गांव में शनिवार को कबाड़ के गोदाम में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुएं का गुबार फैल गया । आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड से सीएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अवैध रूप से संचालित कबाड़ के गोदामों की भी जांच कराई जाएगी।


