रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम 19 अपै्रल को घोषित किया जाएगा। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने परीक्षा समिति की बैठक के बाद बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 11 बजे घोषित किया जाएगा।
इस बार उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षाफल पूर्व के वर्षोे की तुलना में काफी पहले घोषित किया जा रहा है। यह तब संभव हुआ कि एक तो परीक्षा जल्दी खत्म हो गई और दूसरा अंकों की ऑनलाइन फीडिंग हुई जिससे परीक्षा परिणाम में तेजी आई। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी को शुरू हुई थी और 11 मार्च को सम्पन्ïन हो गई थी। उसके बाद 21 मार्च से 4 अपै्रल तक मूल्यांकन का कार्य किया गया था। इस बार हाईस्कूल में 1,13,688 और इंटरमीडिएट में 1,09,699 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
पोर्ट में आधे घंटे में उपलब्ध होगा परिणाम
परीक्षा परिणाम की घोषणा के आधे घंटे के भीतर परिणाम पोर्टल में उपलब्ध हो जाएगा। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट उत्तराखण्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे।


