Sports

38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए उत्तराखण्ड में घूमेगी खेल मशाल, 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से होगा शुभारंभ

खबर शेयर करें
– 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे राष्ट्रीय खेल

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल मशाल घूमेगी। इसी कड़ी में 26 दिसम्बर को हल्द्वानी में मशाल रैली का शुभारंभ होगा। 33 दिन तक चलने वाली मशाल रैली 27 जनवरी को अंतिम दिन देहरादून में घूमेगी। 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल का विधिवत उदï्घाटन होगा।

राज्य में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है। इसके लिए बीते 15 दिसम्बर को देहरादून में मशाल की लॉंचिंग की गई थी। अब 26 दिसम्बर को हल्द्वानी से प्रदेश के लिए मशाल रैली रवाना होगी।

सूत्रों के अनुसार कुमाऊं मंडल में 26 दिसम्बर से 8 जनवरी तक14 दिन तक खेल मशाल घुमाई जाएगी। 9 जनवरी को ग्वालदम से होते हुए मशाल रैली गढ़वाल मंडल में प्रवेश करेगी और 26 जनवरी तक गढ़वाल के 6 जिलों में घूमेगी। नैनीताल जिले में 26 व27 दिसम्बर को खेल मशाल को घुमाया जाएगा। 28-29 दिसम्बर को उद्यमसिंह नगर, 30-31 दिसम्बर को चम्पावत, 1-2 जनवरी को पिथौरागढ़, 3, 4-5 जनवरी को अल्मोड़ा, 6, 7, 8 जनवरी को बागेश्वर, 9, 10, 11 को चमोली, 12, 13, 14 जनवरी को रुद्रप्रयाग, 15-16 को टिहरी, 17, 18, 19 को उत्तरकाशी, 20, 21 को हरिद्वार, 22, 23 और 24 को पौड़ी और 25, 26, 27 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेल मशाल घुमाई जाएगी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top