चंपावत। रिहान ने रोहित नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर एक नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया। नाबालिग से मिलने के लिए वह असम से चंपावत पहुंच गया। इसकी सूचना जब बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे युवक को पकड़कर थाने ले आए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की किशोरी सोमवार को अपनी मां के साथ बाजार आई थी। मां से कुछ देर में आने की बात कहकर वह कहीं चली गई और देर तक नहीं आई। इस बीच कुछ लोगों ने नाबालिग को एक युवक के साथ देख लिया। स्थानीय नहीं होने पर उन्हें शक हुआ और इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी।
संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी आईडी देखी तो उसमें उसका नाम रिहान (19) था। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मोहित पांडे के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे लोगों ने कहा कि षड्यंत्र के तहत नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया गया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह असम निवासी है और इंस्टाग्राम पर रोहित बिष्ट नाम की आईडी से उसने नाबालिग से दोस्ती की। एसपी अजय गणपति ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।