हल्द्वानी। कैंची धाम के 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस पर दर्शन को उमड़ने वाले श्रद्धालुओं और पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वालों के लिए पुलिस ने शुक्रवार से रविवार तक के लिए रूट प्लान जारी किया है। तीन दिन तक इसी व्यवस्था के तहत वाहनों का संचालन होगा। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
हल्द्वानी से गुजरने वाले वाहनों का रूट
..जारी रूट प्लान के अनुसार हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले यात्री भीमताल मोड़ से वाया भीमताल होते हुए जाएंगे।
..बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे।
..रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी बाईपास से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल में प्रवेश करेंगे। भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास, गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे पर निकलेंगे।
![कैंची धाम मार्ग पर रविवार तक डायवर्ट रहेगा रूट 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
.. कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे होते हुए जाएंगे। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
लाखों लोगों के आने की संभावना
कैंची धाम में 14 और 15 जून को लाखों लोगों के आने की संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए कैंची धाम से हल्द्वानी.नैनीताल तक बड़ी संख्या में फोर्स और अधिकारी तैनात किए गए हैं। डीआईजी ने 1200 से अधिक पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया है।
हल्द्वानी, काठगोदाम से शटल बस सेवा
रोडवेज प्रबंधन 14 और 15 जून को रोडवेज बस अड्डे से कैंची धाम के लिए शटल सेवा चलाएगा। इस दौरान 10 बसों को शटल के रूप में चलाने की योजना है। वहीं केमू की ओर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कैंची धाम तक 20 बसों को शटल के रूप में चलाएगा। इन बसों का किराया 100 रुपये रखा गया है।
![कैंची धाम मार्ग पर रविवार तक डायवर्ट रहेगा रूट 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![कैंची धाम मार्ग पर रविवार तक डायवर्ट रहेगा रूट 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)