हल्द्वानी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में हल्द्वानी कठघरिया निवासी वैभव जोशी पहली रैंक पाकर नाम रोशन किया है। उन्होंने यह परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की।
मूल रूप से अल्मोड़ा चीनाखान निवासी राजेंद्र जोशी और ऊषा जोशी के बेटे वैभव जोशी की स्कूली शिक्षा विवेकानंद स्कूल अल्मोड़ा में हुई। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा उन्होंने कानपुर से पास की। इसके बाद ग्राफिक ऐरा देहरादून से बीटैक किया। उनके 450 में से 280 नंबर आए। उन्होंने बताया कि वह पीसीएस परीक्षा के परिणाम का भी इंतजार कर रहे हैं। संवाद