नई दिल्ली। उत्तराखंड में मनाया जाने वाला लोक पर्व उत्तरैणी-मकरैणी का दिल्ली-एनसीआर में भव्य आयोजन देखने को मिलेगा। दिल्ली सरकार के सौजन्य से पूर्वी दिल्ली के मंडावली पश्चिमी विनोद नगर मेट्रो स्टेशन के पास रास विहार के डीडीए पार्क में 14 और 15 जनवरी को दो दिवसीय उत्तरैणी मकरैणी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कुमाऊं क्षेत्र में मकारसंक्रात्रि के पर्व को जहां उत्तरैणी पर्व के रूप में मनाया जाता है तो वहीं गढ़वाल क्षेत्र में इसे मकरैणी के रूप में मनाया जाता है। गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी भाषा अकादमी के उपाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप भंडारी के मार्गदर्शन में दिल्ली-एनसीआर में पहली बार भव्य तरीके से उत्तरैणी मकरैणी का कार्यक्रम होने जा रहा है।
गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी भाषा अकादमी के उपाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप भंडारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को उनकी संस्कृति से जोडऩा है, जिसमें हमें सफलता भी मिल रही है। हमारी कोशिश है कि उत्तराखंडवासियों के उत्थान में कार्यरत सभी सामाजिक संस्थाएं एकजुट होकर उत्तरैणी-मकरैणी पर्व को भव्य तरीके से मनाएं ताकि उत्तराखंड की रंगारंग लोक-संस्कृति और कला के भव्य दर्शन हो सकें।
दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां गढ़ रत्ïन नरेंद्र सिंह नेगी अपने चिर परिचित अंदाज में अपने मनमोहक गीत प्रस्तुत करेंगे वहीं सुप्रसिद्ध लोक गायक बिशन हरयाला, उषा नेगी, अनिल बिष्ट, अनुराधा निराला और अंजली खरे भी अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 15 जनवरी को खिचड़ी वितरण का आयोजन किया जाएगा साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें महिलाओं और बच्चों की विशेष भागीदारी देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में युवा प्रतिभाओं को भी गायन और नृत्य के क्षेत्र में अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।