Report ring desk
अल्मोड़ा। रीठागाड़ पट्टी कनारीछीना का राजकीय प्राथमिक अस्पताल दस दिन बीत जाने के बाद भी बन्द पड़ा है। मकान मालिक बहादुर सिंह डसीला को स्वास्थ्य विभाग से नये सर्किट रेट से किराया देने के कई बार पत्र तो मिले लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हो पाया।
बहादुर सिंह डसीला को अस्पताल भवन का किराया मात्र डेढ़ सौ रुपए ही मिल रहा है। कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन के किराये बढ़ोतरी के लिए मकान मालिक लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं। आरोप है कि शासन ने नये सर्किट रेट से किराया दिये जाने के लिए कागजों में ही काम किया। आज तक नये सर्किट रेट का किराया नहीं दिया गया। जिस कारण मकान मालिक बहादुर सिंह डसीला ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन में अपना ताला लगा दिया है। बहादुर सिंह डसीला का कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अल्मोड़ा स्वास्थ्य अस्पताल का ताला खुलवाने के लिए दबाव बना रहे है। डसीला का कहना है कि जब तक नये सर्किट रेट का किराया नहीं मिलेगा तब तक कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन का ताला खोलना संभव नहीं है।