अल्मोड़ा। जिले के एक मंदिर में हो रही शादी अचानक तब रोक दी गई जब अचानक वहां अपनी टीम के साथ एसडीएम पहुंच गए। एसडीएम ने शादी रोक दी और बारातियों को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। शादी रुकवाने का कारण जानकार दुल्ïहन पक्ष के लोग भी हैरान रह गए।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा से करीब 25 किमी के दूरी पर गैराड़ गोल्ज्यू के मंदिर में एक लड़के की शादी होने जा रही थी। शादी की तैयारियां की जा रही थी कि अचानक अपनी टीम के साथ वहां एसडीएम पहुंच गए और उन्होंने शादी रुकवा दी। एसडीएम ने कहा कि दूल्हे की उम्र अभी शादी योग्य नहीं है। इसलिए यह शादी नहीं हो सकती है। इसकी शिकायत भी एसडीएम को मिली थी। एसडीएम जयवर्धन शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग, बाल विकास और पुलिस की संयुक्त टीम मंदिर पहुंची। भारी पुलिस बल को देखकर दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोग भी हक्के-बक्के रह गए।
एसडीएम ने दोनों परिवार के लोगों को बाल विवाह कानून की जानकारी दी और विवाह कार्यक्रम रोक दिया। भविष्य में ऐसी गलती करने पर मुकदमा करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने बाल विकास विभाग को मंदिर परिसर में बाल विवाह कानून संबंधी सूचना चस्पा करने के निर्देश देते हुए मंदिर प्रबंधन को आयु प्रमाण पत्र के जांच के बाद ही शादी की अनुमति देने को कहा है।


