नई दिल्ली। राजधानी समेत राजधानी परिक्षेत्र के कई इलाकों में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहनों का जाम लग गया। सुबह सबेरे हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। मौसम ने 28 जुलाई तक कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में भारी से बहुत अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बादल फटने से कुल्लू की गड़सा घाटी में पुल बह गया। वहीं कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। 27 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश के कई भागों में भारी वर्षा और तूफान का पूर्वानुमान बताया गया है।