Uttarakhand DIPR
ITI

आईटीआई कालेज भवन में थाना खोले जाने को लेकर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में भारी रोष

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के धौलछीना में शासन प्रशासन द्वारा पुलिस थाना खोलने की स्वीकृति पर यहां के लोगों ने जहां एक ओर खुशी जाहिर की है वहीं आईटीआई कालेज भवन में थाना संचालित करने को लेकर भारी विरोध भी जताया है। स्थानीय लोगों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इस जगह पर थाना खोलने को लेकर विरोध जताते हुए कहा है कि क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चे धौलछीना आईटीआई कालेज में पढ़ाई करते हैं। ऐसे में आईटीआई कालेज में थाना खोलने के लिए शासन प्रशासन की तरफ से स्वीकृति देना उचित नहीं है।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि धौलछीना बाजार में जगह की कमी नहीं है, इसलिए थाना धौलाछीना बाजार में ही खोला जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों का कहना है कि आईटीआई कालेज भवन में थाना खोलने से आईटीआई में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाएगी। लोगों का कहना है कि काचूला ग्राम सभा के लोगों ने आईटीआई कालेज के लिए अपनी नाप जमीन दान की है ताकि गांव के गरीब बच्चे यहां से पढ़ाई करके अपना भविष्य संवार सकें। लेकिन अब आईटीआई कालेज भवन में थाना खोलने को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता में भारी आक्रोश है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व लोगों ने आईटीआइ भवन में थाना खोलने पर विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर आईटीआई भवन में थाना संचालित हुआ तो लोग इसका विरोध और आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगेे। ग्राम प्रधान दीवान सिंह मेहता, ग्राम प्रधान दीवान सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान महेश बोरा, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य प्रेमा देवी, धन सिंह, जगत सिंह, बिक्रम सिंह बोरा, बिशन सिंह, रीठागाडी दगडियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, समिति सहसचिव नंदन सिंह राणा, समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह नेगी ने इसका विरोध किया है। ग्राम सभा कांचुला में 24 नवम्बर को इसको लेकर ग्रामसभा की खुली बैठक बुलाई गई। ग्राम प्रधान दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आईटीआई भवन से थाना संचालित करने पर लोगों ने इसका खुलकर विरोध किया। बैठक में तय किया गया कि यदि आईटीआई भवन में जबरन थाना संचालित किया जाता है तो इसके विरोध में आंदोलन के लिए लोग बाध्य हो जाएंगे।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top