Report ring Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के 60 साल की थीम के साथ 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जीएसटी एवं सीमा शुल्क पवेलियन की स्थापना की है।
इस पवेलियन का उदï्घाटन सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने आलोक शुक्ला(सदस्य आईटी एवं टीएस) रमा मैथ्यू, (सदस्य जीएसटी), सीबीआईसी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, करदाताओं और आम जनता की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर जौहरी ने सीमा शुल्क अधिनियम के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया।
इस अवसर विवेक जौहरी ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का समावेश करके सीमा शुल्क विभाग द्वारा सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को परेशानी मुक्त और स्वचालित बनाने की दिशा में किए गए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीमा शुल्क विभाग को अनुपालन मामलों में सूत्रधार के रूप में और राष्ट्र की आर्थिक सीमाओं के प्रहरी के रूप में भी दोहरी भूमिका निभानी होती है, जो इसके लोगो के टैगलाइन सेवार्थ रक्षार्थ में अच्छी तरह से परिलक्षित होता है। जौहरी ने सीबीआईसी में करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देने हेतु जीएसटी एवं सीमा शुल्क पवेलियन में स्थापित अपनी तरह के पहले विशेष काउंटर के बारे में भी बताया।
सीबीआईसी के अध्यक्ष ने हेल्पडेस्क पर तैनात अधिकारियों से भी बात की और जोर देकर कहा कि करदाताओं की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जीएसटी एवं सीमा शुल्क पवेलियन में विभाग की बहुमुखी भूमिका और योगदान को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के हॉल नंबर 5 में चल रहे जीएसटी एवं सीमा शुल्क पवेलियन में जीएसटीए सीमा शुल्क, जीएसटी नेटवर्क और आईसगेट के विशेषज्ञों द्वारा संचालित छह हेल्पडेस्क हैं, जो करदाताओं और जनता को नियमों, प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन करने और उनकी समस्याओं का वहीं पर निदान करने में मदद करते हैं।