Report ring Desk
नई दिल्ली। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने ‘जन जातीय गौरव दिवस’ पर अपने विश्वविद्यालय परिवार तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देते कहा है कि पिछले वर्ष 15 नवंबर 2021से भारत सरकार ने महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के जयन्ती मनाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस जयन्ती को मनाने से आज़ादी के अमर स्वतंत्रता सिपाही मुंडा जी तथा उनके नेतृत्व में अंग्रेजी़ सरकार के घोर अत्याचार के विरुद्ध जो अदम्य आवाज़ उठाते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए असंख्य प्राणार्पण किये गये थे, वस्तुत: यह जयन्ती उन सब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी है । साथ ही साथ यह प्रखर स्वतन्त्रताजीवी, संघर्षशील, श्रमजीवी और अदम्य राष्ट्रवादी समाज जो किसी विशेष कारणों से देश की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़ गया था, उनको फिर से देश के विकास, उन्नति और समृद्धि के जीवन रेखा से आबद्ध करना है जिनका देश निर्माण में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।