नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आायोग ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया है। गुजरात में 2 फेज में चुनाव होगा। पहले चरण की अधिसूचना को गुजरात में 5 नवंबर को जारी किया जाएगा। दूसरी अधिसूचना को 10 नबंवर को जारी किया जाएगा। गुजरात में विधानसभा के लिए मतदान 1 और 5 दिसंबर को होगा और 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा के परिणाम घोषित किए जाएगें।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, 89 सीटों के लिए मतदान एक दिसंबर को और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। गुजरात में सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा गुजरात में 142 सामान्य, 17 एससी और 23 एसटी निर्वाचन क्षेत्र हैं। गुजरात में 4.9 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा महिलाओं, बुजुर्गों, पीडब्ल्यूडी की पहुंच और समावेश के लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में एक विशेष पर्यवेक्षक को आगामी विधानसभा चुनावों में तैनात किया जाएगा।


