Report ring desk
पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में बारात को ले जा रही बस
दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है। यह बस हरिद्वार जनपद के लालढांग से बरात लेकर बिरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत कांडा तल्ला गांव जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, कोटद्वार रिखणीखाल बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। हादसा मंगलवार देर शाम सात बजे का है। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। रातभर पुलिस और एसडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया।


