Report ring Desk
धौलादेवी, अल्मोड़ा। रा.प्रा. वि. कोटुलीगंधक में मंगलवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमुवा के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा। बालक वर्ग में हुई कबड्डी में राप्रावि चमुवा की टीम ने बाजी मार ली। राप्रावि चमुवा ने राप्रावि अण्डोली को कबड्डी में हराकर ट्राफी अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में राप्रावि अण्डोली ने राप्रावि नैनी को हराकर जीत पहल स्थान प्राप्त किया।
रा.प्रा. वि. कोटुलीगंधक में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खो खो बालिका वर्ग में रा.प्रा. वि. कोटुली गन्धक की टीम विजेता रही और राप्रावि नैनी की टीम उपविजेता रही।
बालक वर्ग 400 मीटर की दौड़ में राप्रावि चमुवा के योगेश कार्की ने बाजी मारी जबकि मंतोलागूंठ के सूरज भट्ट दूसरे और नैनी के भगवान खनी तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 400 मीटर के दौड़ में भगरतोला की आरुषि ने बाजी मारी जबकि लछनाखालीगूठ की पायल नेगी दूसरे और कोटुलीगंधक की शिवानी तीसरे स्थान पर रहे।
बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ कोटुली गंधक के पीयूष राणा प्रथम, भगरतोला के शुभम जोशी द्वितीय और चमुवा के सौरभ कार्की ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में राप्रावि चमुवा की दीपा कार्की ने सबको पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जबकि भगरतोला की आरुषि आर्या दूसरे और कोटुली गंधक की शिवानी तीसरे स्थान पर रही।
लम्बी कूद बालक वर्ग में राप्रावि नैनी के भगवान खनी ने बाजी मारी जबकि राप्रावि चमुवा के हिमांशु कार्की दूसरे और नैनी के ही सौरभ टम्टा तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में कोटुलीगंधक, लछनाखालीगूंठ, जागेश्वर, मंतोलागूंठ, भगरतोला, चमुवा, पपगाड़, कपकोली, टंगणुवा, नैनी, अण्डोली व भिलौली समेत 12 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।