Report ring Desk
अल्मोड़ा। शहीद माघो सिंह राजकीय इंटर कॉलेज चमतोला में बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करियर काउंसलर कुन्दन भैसोडा (जो कि पूर्व में इसी विद्यालय के छात्र भी रहे हैं) ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को उनके करियर बनाने और जीवन में आगे बढऩे के लिए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य खजान चंन्द्र काण्डपाल एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनीता के द्वारा किया गया। करियर काउंसलर के द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र/छात्राओं को करियर काउंसलिग के बारे में जानकारी दी गई। करियर काउंसलर कुन्दर भैसोड़ा ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, सपना साकार करने के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत पड़ती हैं। हमें यह तो पता रहता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन उस लक्ष्य को पाने के लिए क्या प्रयास करने हैं इसकी जानकारी नहीं होती। उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि आपकी जिंदगी में महत्वपूर्ण क्या है यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनके लिए क्या-क्या और कहां कहां अवसर हो सकते हैं। इसकी जानकारी दी और साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें क्या कोर्स करने चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी जिससे कि उनका भविष्य सुनहरा हो सके।
कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, एसएमसी उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं उपस्थित रहे ।