Report ring Desk
महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद कोश्यारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 80 वर्षीय राज्यपाल कोश्यारी को परीक्षण के बाद दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालूम हो कि अभी महाराष्ट्र में सियासी संकट गर्मा गया है, उद्धव सरकार अभी संकट में है। उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी रुख अपना लिया है उनके साथ अभी शिवसेना और निर्दलीय समेत 40 विधायक बताए जा रहे हैं। बागी विधायक असम के गुवाहटी स्थित एक होटल में ठहरे हैं।

