Report ring Desk
तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इसके साथ ही 4 शव भी बरामद किए गए है। वायु सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि सेना का एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे। वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर में सीडीसी रावत की पत्नी भी सवार थीं। सीडीएस रावत अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लेकिन कन्नूर के घने जंगल में ये हादसा हो गया। तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हुई दुर्घटना के बाद आसपास के इलाके में खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है।