Report ring desk
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। डीडीहाट के छनपट्टा में एक महिला ने मामूली झगड़े में चाकू से पति की हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए उसने शव को दीवार से नीचे फेंक दिया । पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
17 अक्तूबर को डीडीहाट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि छनपट्टा में कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी की दीवार से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 11 नवंबर को मृतक के भाई धन सिंह धामी ने डीडीहाट कोतवाली में तहरीर दी। उसने कहा कि कुंदन सिंह का पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। उसने भाभी नीमा देवी पर उसके भाई की हत्या करने का संदेह जताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाल डीडीहाट हिमांशु पंत ने विवेचना के दौरान गवाहों के बयान और साक्ष्य एकत्रित किए। पूछताछ में नीमा देवी ने बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े में ही उसने पति पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके गले में चोट लग गई। इसके बाद उसने पति को घर के पास की दीवार से नीचे फेंक दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून साफ किए हुए कपड़े और बोरे को बरामद कर लिया है।


Leave a Comment