Report ring Desk
हिमाचल प्रदेश की एक ग्राम पंचायत ने शराब पीने वालों को बीपीएल से बाहर करने का प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम सभा की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत लंबलू में शराब पीने वालों को बीपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
दरअसल रोजाना शराब पीकर हुड़दंग मचाने के कई मामले पंचायत के सामने आने लगे थे जिसके बाद पंचायत प्रधान की पहल पर ग्रामसभा की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रधान ने ऐसे शराबियों को सुधरने का एक मौका भी दिया है, शराबियों को दस दिन का अल्टीमेटम देकर शराब छोडऩे का शपथ पत्र मांगा गया है।

प्रधान ने ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई है कि बीपीएल में शामिल किस-किस परिवार का व्यक्ति शराब पीता है। इसके अलावा निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वालों के नाम भी बीपीएल में नहीं डलेंगे। प्रधान ने कहा कि कई गरीब घरों के लोग दिनभर दिहाड़ी लगाकर शाम को शराब पीते हैं। पंचायत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि जो शराब पीता है या हुड़दंग मचाता है, उसे बीपीएल से बाहर किया जाएगा।

