Report ring Desk
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए देश को गोल्ड दिलवाकर हमारे देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। उनकी इस जीत के लिए पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। नीरज चोपड़ा के सम्मान में राज्य सरकारों ने भी करोड़ों रुपए की राशि उन्हें भेंट करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब नीरज चोपड़ा के सम्मान में उनके एक फैन (जो गुजरात में एक पेट्रोल पम्प के मालिक हैं) ने उनके नाम पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने नीरज नाम के लोगों को दो दिन तक अपने पेट्रोल पम्प से मुफ्त में पेट्रोल देने की घोषणा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के भरूच में एक पेट्रोल पंप मालिक ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान के रूप में नीरज नाम के हर व्यक्ति को मुफ्त में पेट्रोल देने की पेशकश की है। पेट्रोल पंप के प्रबंधक अय्यूब पठान ने अपने पेट्रोल पंप पर नीरज नाम के लोगों को दो दिन तक 501 रुपये का मुफ्त ईंधन देने की घोषणा की। इसके लिए नीरज नाम के लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए एक वैध पहचान पत्र दिखाना होगा।
दो दिन के भीतर नीरज नाम के २8 ग्राहकों ने इस घोषणा का लाभ उठाया जिसमें 15 हजार रुपए मूल्य का कुल 150 लीटर पेट्रोल नीरज नाम के लोगों को मुफ्त में बांटा गया।






Leave a Comment