Report ring desk
रुद्रपुर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है । इस मामले में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छह युवतियां समेत 10 लोगों को पकड़ा है। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रोपोलिस मॉल स्थित सेवन स्काई स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। शुक्रवार दोपहर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी बसंती आर्या, थानाध्यक्ष पंतनगर मदन मोहन जोशी पुलिस टीम के साथ सेवन स्काई स्पा सेंटर पहुंचे। स्पा सेंटर के चार कमरे अंदर से लॉक थे। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो कमरों में युवक और युवतियां मिली।

पुलिस ने स्पा सेंटर से छह युवतियां और चार युवकों को हिरासत में ले लिया। स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। हिरासत में ली गई युवतियों में अधिकांश युवतियां दिल्ली की है।

