Report ring desk
देहरादून। देहरादून में सात महीने के बच्चे ने 12 दिन में कोराना को हरा दिया। यह बच्चा तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहा। स्वस्थ होने पर डॉक्टरों ने उसे शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बाल रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल कौशिक ने बताया कि 18 अप्रैल को सात महीने के बच्चे को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। बच्चा कोरोना संक्रमित था।
बच्चे को कृत्रिम ऑक्सीजन देने के बाद भी उसका ऑक्सीजन का स्तर 80 प्रतिशत था और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। शरीर में नमक की कमी होने की वजह से भी बच्चे को दौरे पड़ रहे थे। एक्स-रे में निमोनिया भी आया। बाल रोग विभाग की टीम ने उसे वेंटिलेटर पर रखा। तीन दिन बाद कुछ सुधार होने पर बच्चे को वेंटिलेटर से निकालकर आईसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया।
साथ ही पहले दो दिन आईबी फ्लुड के जरिये और उसके बाद दो दिन नलकी से फीडिंग कराई गई। फिर मां का दूध पीने के लिए डॉक्टरों की टीम ने सहमति दी। इसके बाद गुरुवार बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई और वह मां का दूध भी ठीक तरीके से पीने लगा।