Report ring desk
देहरादून। बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 6054 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 108 मरीजों की मौत हो गयी। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 45 हजार के पार हो गई है। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 1178, नैनीताल में 665, ऊधमसिंह नगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 संक्रमित मिले।