Report ring desk
हल्द्वानी। 32 वर्षीय मनो चिकित्सक डा नेहा शर्मा का निधन हो गया। उन्होंने सेंट्रल हास्पिटल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली। डा नेहा अस्थमा व साइनोसाइटिस की मरीज थीं।
डा नेहा मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र की संचालिका थी। गुरुवार को उनका आक्सीजन सेचुरेशन 99 था। शुक्रवार को यह 93 पहुंच गया। सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि उनके फेफड़ों में 90 प्रतिशत संक्रमण हो चुका हैं। उन्हें वेंटीलेटर पर रख दिया गया। लेकिन दो घंटे के भीतर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।