Report ring desk
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 1925 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बीते वर्ष 19 सितंबर को सर्वाधिक 2078 मामले सामने आए थे। आज 13 मरीजों की मौत हो गयी। अब सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हजार पार हो गई है। जबकि आज 405 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 44201 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31,चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 54 पहुंच गई है।
![मंगलवार को मिले 1925 कोरोना संक्रमित, 13 की मौत 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![मंगलवार को मिले 1925 कोरोना संक्रमित, 13 की मौत 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![मंगलवार को मिले 1925 कोरोना संक्रमित, 13 की मौत 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)