Report ring desk
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से फैलने लगा है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 787 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या पांच हजार पार पहुंच गई है।
प्रदेश में अब तक 105498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97000 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर इस साल के सबसे ज्यादा 1109 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। जबकि पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।