Report ring desk
हल्द्वानी। एक दरोगा पर बुधवार रात बहुउद्देश्यीय भवन के बाहर हंगामा करने का आरोप है। ठेले वाले ने आरोप लगाया कि दरोगा ने रात में उसकी दुकान पर अंडे की ट्रे फेंक दी और विरोध करने पर उससे गालीगलौज की। उधर, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि अभी तक पुलिस के पास ऐसी कोई तहरीर नहीं आई है।

