मुख्यमंत्री ने रावत को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
देहरादून। देहरादून निवासी 96 वर्षीय जबर सिंह रावत ने सीएम धामी से मुलाकात कर आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट कर एक मिसाल पेश की है। जबर सिंह रावत पंडितवाड़ी के रहने वाले हैं। सीएम धामी ने कहा कि 96 वर्ष की आयु में भी उनका समाज के प्रति यह जज़्बा सराहनीय है।
जबरन सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपए की सहयोग राशि दी। सीएम धामी ने रावत के इस योगदान प्रेरणादायक बताया। सीएम ने कहा कि उनकी संवेदनशीलता और समाज के प्रति जिम्मेदारी आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देवभूमि की मिट्टी में सिर्फ आस्था और वीरता ही नहीं, बल्कि सेवा की अद्भुत परंपरा भी बसी है, जबर सिंह रावत उसका सजीव उदाहरण हैं।
सीएम ने प्रदेश की ओर से किया आभार
सीएम धामी ने कहा कि जबर सिंह रावत का दान केवल एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि जीवनभर के अनुभव, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने रावत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रदेश की ओर से आभार व्यक्त किया।







Leave a Comment