पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मुवानी में एक भीषण सडक़ हादसे में 8 लोगों की जान चली गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्रियों से भरी एक मैक्स जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गया।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर मुवानी से मैक्स जीप संख्या यूके 05 टीए 0193 मुवानी से बोकटा के लिए निकली थी, जीप में कुल 13 लोग सवार थे। दो किमी की दूरी तय करने के बाद सुनी मोटर पुल के पास चालक नरेन्द्र सिंह जीप से नियंत्रण खो बैठा और वाहन 150 फीट नीचे नदी में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और घायलों को खाई से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के समय जीप में कुल 13 लोग सवार थे, जिसमें 8 लोगों की मौत मौत हो गई जबकि5 की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। इनमें तीन स्कूली बच्चे भी शामिल थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और खराब सडक़ बताई जा रही है।


Leave a Comment