Cyber crime header

खुद को बैंक मैनेजर बताकर खाते से उड़ाए 62 हजार

खबर शेयर करें

Report ring desk

देहरादून। यदि कोई आपसे फोन पर बैंक एकाउंट संबंधी जानकारी मांगे तो चैकन्ना हो जाए। खुद को बैंक मैनेजर बताकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 62 हजार रुपये उड़ा लिए। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अजबपुरकलां नेहरू कॉलोनी निवासी रविंदर सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक की धर्मपुर शाखा और कारपोरेशन बैंक की धर्मपुर शाखा में बैंक खाते हैं।

Hosting sale

एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को बैंक मैनेजर बताया। उनसे कहा कि उनका खाता बंद होने वाला है। खाते को चालू रखने के लिए इसे आधार से लिंक करना पड़ेगा। उन्होंने ठग को आधार कार्ड नंबर व फोन पर ओटीपी बता दिया। कुछ देर बाद रविंदर सिंह के दोनों खातों से 62 हजार रुपये की निकासी हो गई। रात एक बजे खाते से रकम निकासी का मैसेज आया। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top