अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण अल्मोड़ा जिले में एक नेशनल हाईवे, दो स्टेट हाईवे समेत 50 से अधिक मार्ग बंद हो गए हैं। जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन हो रहा है। एनएच पर क्वारब के पास सड़क लगातार धंस रही है। जिस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। सड़कों को खुलवाने के लिए 66 जेसीबी लगाई गई हैं। डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।