Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 44 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी जबकि 4368 और लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 35864 पहुंच गए हैं। रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं।

