Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 353 मामले सामने आए हैं। वहीं छह मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 398 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में दो, चमोली में नौ, चंपावत में सात, देहरादून में 75, हरिद्वार में 94, नैनीताल में 30, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए हैं।


