Report ring desk
हल्द्वानी। पूर्व मंडी सभापति व एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने मास्क, सैनिटाइजर आदि की खरीद में नगर निगम पर 35 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। आरोप है कि मार्केट में जो एफएफपी वन मास्क तीस रुपये में मिलता है बिलों में उसका दाम 174 रुपये दर्ज किया गया। 30 रुपये की फेस शील्ड 178 रुपये में खरीदी गई है।
बुधवार को स्वराज आश्रम में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मंडी सभापति व एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि सामाजिक व आरटीआइ कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा ने लॉकडाउन के दौरान मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे, फेस शील्ड आदि सामान की खरीद को लेकर सूचना मांगी थी। इसमें हर सामान मार्केट रेट से कई गुना दामों पर खरीदा गया है। सुमित ने आरोप लगाया कि बाजार दाम का जायजा लेने पर पता चला कि करीब 35 लाख रुपये का गबन किया गया है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक पार्षद मौजूद थे।


Leave a Comment