लोहाघाट। आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे वाला तीन साल का बच्चा भटक कर बाजार पहुंच गया। बच्चे को रोता बिलखता देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे अपने संरक्षण में लिया और बाद में बच्चे की मॉ को सकुशल सौंपा।
लोहाघाट के एक आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे वाला 3 वर्षीय बालक तनुज भटककर स्टेशन बाजार पहुंच गया। बच्चे को अकेला और रोता देखकर वहां मौजूद पुलिस यातायात कांस्टेबल हेम महारा ने बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया। उन्होंने बच्चे को किसी तरह चुप कराया और बच्चे के माता-पिता की जानकारी लेने के लिए उसे नगर में घुमाया भी। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां को पता चला तो अपने बेटे को ढूंढते हुए कांस्टेबल हेम मेहरा के पास पहुंची। मॉ के पहुंचने पर कांस्टेबल मेहरा बच्चे केा सुरक्षित मां को सौंपा।
बच्चे की मां का कहना था कि वह अपने बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र छोड़ कर वापस लौटी तो बच्चा भी चुपचाप उनके पीछे-पीछे आ गया। जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। इस वजह से बच्चा भटककर बाजार में पहुंच गया।